Weather Update: देश के 11 राज्यों में बारिश का अलर्ट

बारिश ने हाल के दिनों में भीषण गर्मी से कुछ राहत दिलाई है. दिल्ली समेत देश के अधिकतर राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मानसून एक्टिव हो गया है.

इसके अलावा जिन क्षेत्रों में अब तक मानसून नहीं पहुंचा है, आने वाले कुछ दिनों में वहां भी मानसून की एंट्री हो जाएगी.

मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में माह में देश में 94% से 106% के बीच औसत बारिश होने की संभावना है.

मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब-हरियाणा में कहीं-कहीं मध्यम, तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और उत्तरी केरल के कुछ हिस्सों में कहीं हल्की कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

वहीं दिल्ली में मानसून ने गुरुवार को दस्तक दी. गुरुवार सुबह बारिश शुरू हुई, जो शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक जारी रही. एक ही दिन में दिल्ली में जुलाई की आधी बारिश हो गई. इससे सड़कें पानी में डूब गईं और कई जगह गाड़ियां फंस गईं. वहीं पंजाब के कुछ हिस्सों में गुरुवार को मानसून पहुंच गया है.

बारिश का यह सिलसिला 6 जुलाई तक जारी रहेगा.