NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हुआ खत्म, DDMA की बैठक में लिया गया ये बड़ा फैसला, जानिए

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने का फैसला लिया गया है। कुछ देर पहले उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया गया है। मिली जानकार के अनुसार दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने का फैसला किया है। इसके साथ ही दुकानें खोलने के लिए ऑड-ईवन भी हटा दी गई है। डीडीएमए की ओर से नई गाइडलाइन भी जल्दी जारी की जाएगी। वर्चुअल बैठक के जरिए ये फैसला हुआ है। बात दें इस वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के कई बड़े अधिकारी भी शामिल हुए थे।

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के तौर पर आए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बीते कुछ दिनों से लगातार कम हो रहे हैं। इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के करीब 8000 मामले आये थे। जो कुछ दिन पहले 25,000 से ज्यादा पहुंच चुके थे।

DDMA की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले

1. दिल्ली के बाजारों में दुकानों का ऑड-ईवन सिस्टम खत्म।

2. वीकेंड कर्फ्यू हटाया गया।

3. 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुलेंगे।

4. शादी समारोह में 200 लोग हो सकेंगे शामिल।

5. 50 परसेंट कैपेसिटी के साथ खुलेंगे दिल्ली सरकार के ऑफिस।

6. फिलहाल शैक्षणिक संस्थान और स्कूल बंद रहेंगे।