दुर्गा पूजा को लेकर पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने किए ये बड़े ऐलान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा के मद्देनज़र 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक राज्य में सरकारी छुट्टी का एलान किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि पूजा समितियों को पहले से मिल रही ₹50,000 की जगह इस साल ₹60,000 की वित्तीय सहायता मिलेगी।
सीएम के एलान के मुताबिक 43 हजार क्लबों को पूजा के लिए साठ-साठ हजार का सरकारी सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही बिजली बिल में भी 60 प्रतिशत छूट की अनुशंसा की गई है।
ममता ने कहा, “पूजा समितियों को…बिजली बिल पर 60% की छूट भी दी…जाएगी।”
दुर्गा पूजा राज्य का सबसे बड़ा त्योहार है और इसे यूनेस्को से भी हेरिटेज का टैग मिल चुका है। पूजा समितियों ने इस बार अपना बजट भी बढ़ाया है।
बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार यूनेस्को को दुर्गा पूजा को सांस्कृतिक विरासत घोषित किए जाने पर धन्यवाद देने के लिए एक सितंबर को रैली निकालेगी।
इस बार दुर्गा पूजा के भव्य होने की वजह ये है कि पिछले 2 सालों में कोरोना के चलते दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं हो सका था। ऐसे में इस साल दुर्गा पूजा राज्य में भव्य तरीके से आयोजित की जाएगी।