पश्चिम बंगाल चुनाव: इन 17 सीटों पर होगा त्रिकोणीय मुक़ाबला, जानिए चुनाव से जुड़े सारे अपडेट

कोरोना की दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल में चुनाव का आज अंतिम चरण यानी आठवें चरण के लिए वोट डाले जा है। इस चरण में 35 सीटों पर कुल 283 उम्मीदवार अपना भाग आज़मा रहे हैं, जिनमें 35 महिलाएं हैं। इस चरण में सख्त कोरोना नियमों के पालन के साथ सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। 

चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण में सुबह 9:31 बजे तक 16.04 फीसदी मतदान हुए हैं।


ये भी पढ़े- आज का राशिफल अप्रैल 29, 2021 – जानिए अपने राशिफल से आज का दिन


आखिरी चरण की वोटिंग के बीच नॉर्थ कोलकाता में महाजाती सदन ऑडिटोरियम के नजदीक एक बम फेंका गया है। चुनाव आयोग ने घटना की रिपोर्ट मांगी है।

बता दें कि मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों की करीब 17 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है, जहां टीएमसी और भाजपा के अलावा वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन की अच्छी पकड़ है। 


ये भी पढ़े- कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर लापरवाही बरतने का आरोप, आपराधिक केस दर्ज करने की मांग की


दरअसल, राजनीतिक पंडितों के अनुसार बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रहा है, जबकि वाम मोर्चा तीसरा कोण तैयार करता दिख रहा है। लेकिन अब आने वाले 2 मई को तय होगा, कौन कितना पानी में हैं।