पश्चिम  बंगाल के राज्यपाल बोले, “प्रान्त में इमरजेंसी जैसे हालात”

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल राजदीप धनखड़ ने कहा कि बंगाल में मौजूदा हालात बिलकुल इमरजेंसी जैसे लग रहे हैं। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोलते हुए राजदीप धनखड़ ने कहा कि बंगाल में शासन बिलकुल संविधान और कानून से पड़े हैं।

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव, ‘ पॉइंट ऑफ व्यू:  गुबर्नटोरियल गाइडलाइन: कीपिंग अ बैलेंस बिटवीन पॉलिटिक्स ऐंड पोजीशन’ में बात करते हुए धनखड़ ने कहा कि  कभी एक नंबर का राज्य रहा बंगाल, आज हर तरह से पीछे छूट गया है, राज्य में इमरजेंसी जैसे हालात हैं।

रोजगार, उद्योग सबमें पीछे

बंगाल के बारे में बात करते हुए धनखड़ ने कहा कि पहले बंगाल हर चीज़ में आगे था चाहे उद्योग की बात हो या फिर रोजगार की, लेकिन अब बंगाल की हालत बहुत ख़राब है। नए अवसर पैदा करना तो दूर की बात है, पुराने बंद किए जा रहे हैं।

राज्य में गवर्नर की जरुरत क्यों

जब जगदीप धनखड़ से सवाल पूछा गया कि राज्य में राज्यपाल की जरुरत क्यों है, तो उन्होंने कहा कि राज्यपाल किसी भी प्रांत में कानून की रक्षा करता है। मैंने हमेशा कानून को लेकर आवाज़ उठाई है, कानून और संविधान से इतर न मैंने कभी कुछ किया है या कहा है।