कोरोना के घटते मामलो के बीच पश्चिम बंगाल ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर से प्रतिबंध हटाया, इन नियमों का करना होगा पालन

कोरोना संक्रमण के घटते मामलो को देखते हुए, मंगलवार से पश्चिम बंगाल सरकार ने आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर से प्रतिबंध को हटा दिया है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय यात्री का या तो पूरी तरह से टीकाकरण हों गया हो या उड़ान प्रस्थान के 72 घंटों के अंदर की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट हो।

पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा कि, “पश्चिम बंगाल के लिए आने वाली उड़ानों पर लगी प्रतिबंधों की समीक्षा की गई है और बेहतर कोरोना ​​स्थिति को देखते हुए, यह फैसला लिया गया है कि देश में किसी भी स्थान से आने वाली घरेलू उड़ानों पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं होगा, मगर शर्त ये होगी की यात्री या तो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हो या उड़ान के प्रस्थान के समय से 72 घंटों के अंदर की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिए।”

पत्र में आगे कहा गया है कि, “इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के लिए आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बारे में, ये इस शर्त के अंतर्गत होंगे कि यात्री को या तो पूरी तरह से टीका लगाया गया हो या फिर उड़ान के 72 घंटो के अंदर आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया हो और रिपोर्ट नेगेटिव हो। ये 15 फरवरी, 2022 से प्रभावी होंगे।”

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को पश्चिम बंगाल में 512 नए कोविड ​​मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से 83 मामले उत्तर 24 परगना में दर्ज किए गए, जबकि 62 मामले कोलकाता में दर्ज किए गए।