शाहरुख की सासु मां ने किया क्या शानदार डांस, गौरी खान बोलीं- आपके स्टेप्स का कोई मैच नहीं
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो रही है। उन्होंने अपनी मां का काफी इंट्रेस्टिंग वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में वे जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। गौरी ने उनके बर्थडे पर ये वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में गौरी खान की मां सविता ने ‘डैडी’ कूल गाने पर डांस किया है। उन्होंने इतना ज़बरदस्त डांस किया है ,जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और आप कहने लगेंगे कि खुश रहने और लाइफ एंजॉय करने के लिए कोई भी उम्र बाधा नहीं हो सकती।
इस वीडियो में गौरी खान की फ्रेंड्स एकता कपूर, सुजैन, दीया मिर्जा और फराह ने उनकी मां के डांस की खूब तारीफ की है और बर्थडे विश किया है।
गौरी ने वीडियो पर लिखा है ‘मम्मी कूल’। उन्होंने आगे लिखा ऐसा कोई नहीं है जो आपके जैसा डांस कर सके… हैपी बर्थडे मॉम।
https://www.instagram.com/p/CTj87W8orfw/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें, गौरी खान भी अच्छी डांसर हैं। ईशा अंबानी की संगीत सेरिमनी पर उन्होंने शाहरुख खान के साथ जबरदस्त डांस किया था।
गौरी के इस पोस्ट पर उनके इंडस्ट्री के लोगो ने उनकी मां को विश किया है और डांस की तारीफ की है। उनके इस विडिओ को अब तक 72 हज़ार से भी ज़्यादा लाइक्स मिल चुके है।