फौज में भर्ती होने के लिए युवक ने लगाया क्या गजब जुगाड़, अफसर भी हैरान

फौज की भर्ती में आए कुछ युवकों ने लंबाई बढ़ाने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया कि सेना के अधिकारी भी दंग रह गए।

अग्निवीर बनने के लिए कुछ युवा अभ्यार्थियों ने अपने शरीर से छेड़छाड़ की है। साथ ही अपनी लंबाई बढ़ाने का प्रयास किया है। जांच के दौरान अभ्यर्थियों की चालाकी पकड़ी गई है।

एक अधिकारी ने बताया है कि सागर (एमपी) में विग लगाकर और पैर के नीचे लकड़ी का टुकड़ा चिपकाकर ‘अग्निवीर भर्ती’ रैली में पहुंचे 2 अभ्यर्थी पकड़े गए जिन्हें बाहर कर दिया गया।

https://twitter.com/ayushanjaan1/status/1580559177365483521?s=20&t=rWFtcg40P_ec7Vf_GFEDJw

अधिकारी के मुताबिक, दोनों ने लंबाई बढ़ाने के लिए ऐसा किया था। बकौल अधिकारी, चयनित अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच के लिए भोपाल और जबलपुर भेजा गया है।

वहीं, अग्निवीर बनने को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अग्निवीर बनने के लिए आ रहे हैं।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तरफ से इसी साल यह योजना शुरू की गई है। इसके तहत चार साल के लिए लोगों की भर्ती होगी।