बांग्लादेश दौरे को लेकर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मार्च को बांग्लादेश की आज़ादी के मौके पर बांग्लादेश की यात्रा पर जा रहे हैं, यहाँ वो बांग्लादेश के अलग – अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
इस दौरे को लेकर प्रधानमंत्री ने बयां देते हुए कहा, “मैं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री महामहिमशेख हसीना के निमंत्रण पर 26-27 मार्च 2021 को बांग्लादेश की यात्रा करूंगा।”
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद किसी ऐसे पड़ोसी मित्र देश की यह मेरी पहली विदेश यात्रा है, जिसके साथ भारत के सांस्कृतिक, भाषाई और दोनों देशों के लोगों के बीच आपस मेंगहरेसंबंध हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं कल राष्ट्रीय दिवस समारोह में अपनी भागीदारी का इंतजार कर रहा हूं, जब बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती भी मनाई जा रही है। बंगबंधु पिछली शताब्दी के कद्दावर नेताओं में से एक थे, जिनका जीवन और आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करता है। उनकी स्मृति को अपनासम्मान देने के लिए मैं तुंगीपाड़ा में बंगबंधु की समाधि पर जाने के लिए उत्सुक हूं।
जैशोरेश्वरी मंदिर जाने हेतु उत्सुकता दिखाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं पौराणिक परंपरा की 51 शक्तिपीठों में से एक, प्राचीन जशोरेश्वरी काली मंदिर में देवी काली की पूजा करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
बांग्लादेश में ख़ास तरीके से होगा पीएम मोदी का स्वागत, शेख हसीना ले जाएंगी उन्हें अपने पैतृक आवास