लालू यादव के तबियत को लेकर क्या बोले तेजप्रताप? लालू यादव का हाल जानने नित्यानंद राय पहुँचे  एम्स

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत में सुधार होते दिख रही है। वो इस वक़्त दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं। जानकारी के मुताबिक उन्हें जल्द ही सामान्य वार्ड में शिफ़्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि लालू यादव सीढ़ियों से गिर गए थे। इसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर वहाँ से उन्हें हेलीकॉप्टर के द्वारा दिल्ली एम्स लाया गया। जहाँ उनकी स्थिति स्थिर होते नज़र आ रही है।

लालू यादव की तबीयत को लेकर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धीरे धीरे तबीयत में सुधार होगा। अभी कंडीशन वैसे ही बनी हुई है। डॉक्टरों की पूरी टीम देखभाल कर रही है। हमलोग प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द स्वस्थ हो और अंदर से उनका विल पावर बहुत मजूबत है धीरे-धीरे सुधार होगा। हालांकि तेजप्रताप ने कहा कि बॉडी लॉक जैसी कोई बात नहीं है उन्होंने कहा कि लालू यादव खुद से खाना नहीं खा रहे हैं। उनको खिलाया जा रहा है। बेहतर इलाज के लिए ही एम्स लेकर आए हैं। वहीं सिंगापुर ले जाने को लेकर तेजप्रताप यादव ने कहा कि पहले स्टेबल हो जाए, इसके बाद देखेंगे सिंगापुर ले जाना पड़ता है या नहीं।

बीते दिनों जब लालू प्रसाद यादव को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया तो दिल्ली एयरपोर्ट पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनसे मुलाकात की। उनके ट्विटर अकाउंट से एक अख़बार का कटआउट शेयर करके लिखा गया कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने अस्वस्थ चल रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मुलाकात की। इसके अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज दिल्ली एम्स पहुँच कर लालू प्रसाद यादव के सेहत को लेकर जानकारी लिया।

बता दें, जब पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे मिलने पहुँचे थे। उन्होंने ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा कि “राजद प्रमुख श्री लालू प्रसाद यादव जी से पटना स्थित पारस अस्पताल में मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री लालू प्रसाद यादव जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना है”। वहीं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी लालू यादव के स्वास्थ्य लाभ की कामना की और राज्य सरकार से माँग किया कि बेहतर इलाज के लिए उन्हें तुरंत दिल्ली भेजने की व्यवस्था की जानी चाहिए।