ऐसा क्या हुआ कि एक सैनिक को बनना पड़ा सेक्स वर्कर

युद्ध किसी देश के लिए भी अच्छा नहीं होता, ना वहां रहने वाले लोगों के लिए, ना वहां की सरकारों के लिए। वह सब पर अपना बुरा प्रभाव छोड़ जाता है,लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रभाव उनपर पड़ता है, जिनके द्वारा युद्ध लड़ा जाता है। युद्ध लड़ने वाले सैनिक भी कभी कभी पूरी जिंदगी युद्ध की खौफनाक यादों से पीछा नहीं छुड़ा पाते।

ऐसा ही एक वाक्या हुआ ब्रिटिश आर्मी में काम कर चुकी ग्रेस की जिदंगी में। जिनकी जिंदगी को युद्ध ने पूरी तरह बदल दिया। एक महिला वॉर हीरो को युद्ध की भयावहता की वजह से ऐसा सदमा लगा कि उन्हें सेना से डिस्चार्ज कर दिया गया. लेकिन वहीं अब यह वॉर हीरो एक सेक्स वर्कर का काम कर रही हैं।

35 साल की इस महिला का नाम ग्रेस पार्कर है. वो ब्रिटिश आर्मी में काम कर चुकी हैं। उन्होंने इराक और अफगानिस्तान में भी सेवाएं दी हैं, लेकिन साल 2019 में Posttraumatic stress disorder (PTSD)  और डिप्रेशन से पीड़ित होने के बाद उन्हें मेडिकली डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान बुरी तरह टूट चुकी थी और बेघर थी।

आर्मी को लेकर मेरे मन में गुस्सा था

ग्रेस ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा- मैं किसी को दोषी नहीं मानती. यह मेरी खुद की च्वाइस है. लेकिन जब मैं डिस्चार्ज हुई थी, उस वक्त आर्मी को लेकर मेरे मन में गुस्सा था। मुझे यह फील हुआ कि मैं बस एक नंबर थी। रॉयल इंजीनियर्स विभाग में बहुत ज्यादा महिलाएं नहीं थी। मैंने बहुत कुछ हासिल किया, लेकिन मुझे लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मैं कुछ भी नहीं हूं।

उन्हें बेस्ट रिक्रूट का का अवॉर्ड भी मिला था। ब्रिटेन के शेफिल्ड की रहने वाली ग्रेस ने आर्मी में 14 साल बिताए हैं। वह इराक में चलाए गए ऑपरेशन शेडर का भी हिस्सा थीं। तब रॉयल इंजीनियर्स के साथ बेहतरीन काम के लिए उन्हें कमेंडेशन भी दिया गया था. साल 2009 में उनकी पोस्टिंग अफगानिस्तान में कर दी गई थी। इस दौरान वह एक ऐसे कैंप में थीं, जहां आमतौर पर जिहादी अटैक करते रहते थे। वह वहां पर 6 महीनों तक रही थीं।

ग्रेस ने कहा- मुझे साल 2019 में सैंक्शन कर दिया था। मुझे पूरे सम्मान के साथ मेडिकल डिस्चार्ज दिया गया था।

शादी भी टूट गई
इसके बाद उनकी शादी भी टूट गई। और वह अकेली हो गईं। बाद में उन्हें एक होटल में नौकरी मिल गई और वह नर्सिंग की पढ़ाई करने लगीं. लेकिन कोविड के दौरान वह मां के साथ रहने चली गईं।

ऐसे हुई सेक्स वर्कर लाइफ की शुरुवात

ग्रेस ने कहा- मैं बहुत परेशान थी, और नहीं जानती थी कि क्या करना चाहिए। मुझे पैसों की जरूरत थी। मैं मजबूरी में सेक्स वर्कर बन गईं।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले डेटिंग साइट पर एक पुरुष ने मुझे इसके लिए पूछा और मैंने हां कर दिया। जिसके बाद उनके सेक्स वर्कर की लाइफ शुरू हुई।