NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भारत-चीन बॉर्डर विवाद पर पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने क्या कहा है?

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में इस्लामाबाद सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन हुआ है। पाकिस्तान के टॉप सुरक्षा अधिकारी इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसूफ ने भी इस सम्मलेन में अपनी बात रखी है।

भारत-चीन बॉर्डर विवाद पर बोले बाजवा

अफगानिस्तान और यूक्रेन के साथ ही भारत और चीन को लेकर भी बाजवा ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद हमारे लिए भी एक बड़ी चिंता का विषय है और हम चाहते हैं कि इस मसले को जल्द से जल्द बातचीत और कूटनीति के जरिए से सुलझाया जाए।

बाजवा ने भारत से संबंधों को लेकर क्या कहा है?

बाजवा ने कहा कि भारत के साथ सभी तरह के विवादों को बातचीत के माध्यम से शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाना चाहिए। कश्मीर समेत सभी लंबित मसलों को कूटनीति के जरिए हल करने में हम विश्वास करते है ताकि ‘आग की लपटों को हमारे इलाके से दूर रखा जा सके’। उन्होंने आगे कहा है कि अगर भारत ऐसा करने के लिए अपनी सहमति दिखाता है तो वह इस मोर्चे पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है।