ऐसा कौन सा शब्द है जिसे हम लिख सकते है लेकिन पढ़ नहीं सकते है?

कोई भी उम्मीदवार परीक्षा को पास कर आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखता है। इनमें से कई उम्मीदवार यूपीएससी द्वारा आयोजित प्री और मेंस की परीक्षा पास भी कर लेते हैं, लेकिन कई बार इंटरव्यू के समय पूछे गए सवाल उम्मीदवार को पीछे हटा देता है। यूपीएससी और दूसरी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्मीदवार का आईक्यू लेवल और जनरल नॉलेज चेक करने के लिए उनसे विभिन्न प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं। कई बार उम्मीदवार इन सवालों के जवाब नहीं दे पाते और इंटरव्यू लेवल तक पहुंचने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं ले पाते। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल बताएगे जो यूपीएससी व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं या पूछे गए हो।

सवाल 1: ऐसा कौन सा देश है जो आज तक किसीका गुलाम नहीं हुआ है?

जवाब: हम सब जानते है की भारत देश काफी सालो तक अंग्रेजो का गुलाम रहा है। भारत देश के साथ और भी कई देश गुलामी में रहे है। लेकिन नेपाल एक ऐसा देश है जो आजतक किसीका गुलाम नहीं हुआ है।

सवाल 2: किस देश मे आलू की खेती नहीं की जाती है?

जवाब: आलू एक एसी सब्जी है जिसे किसी भी प्रकारकी जमीं पर उगाया जा सकता है। कही देशोमे आलु की खेती की जाती है। लेकिन बेनिया देश में आलू की खेती नहीं की जाती है।

सवाल 3: किस देश का कानून सबसे कठोर माना जाता है?

जवाब: हर एक देश के कानून के सजा देने के तरीके अलग अलग होते है। जिसमे कई देशके कानून को कठोर माना जाता है। जिसमे से अरब देश के कानून को सबसे ज्यादा कठोर माना जाता है।

सवाल 4: ऐसा कौन सा शब्द है जिसे हम लिख सकते है लेकिन पढ़ नहीं सकते है?

जवाब: “नहीं” शब्द एसा है जिसे हम लिख सकते है लेकिन पढ़ नहीं सकते है।

सवाल 5 : किस देश में एक भी न्यूज़ चैनल नहीं है?

जवाब: हर एक  देश मे अपना अपना न्यूज़ चैनल होती है। लेकिन ग्रीक देश एसा देश है जहा पर एक भी न्यूज़ चैनल नहीं है।