आखिर पंजाब में चल क्या रहा है ? सवालों के घेरे में “आप” और पंजाब पुलिस

पंजाब में क्या चल रहा है ये तो आपने आज न्यूज़ पर देखा ही होगा. आम आदमी पार्टी की सरकार को पंजाब में आए एक महीना ठीक से नहीं हुआ कि दंगे यहां भी भड़कने लगे हैं. और चौकाने वाली बात तो ये है कि दंगों को रोकने की जगह ऐसा लगता है मानो पुलिस उल्टा फायरिंग करने के मजे ले रही है. क्या है पूरा मामला आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले पूरी खबर जान लेते हैं…

दरअसल पंजाब के पटियाला शहर में श्री काली माता मंदिर के पास आज खालिस्तान के खिलाफ मार्च निकालकर खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे, जिसे शिवसेना के कार्यकर्ता निकाल रहे थे, वहीं दूसरी तरफ ये मार्च सिख संगठन को पसंद नहीं आया और दोनों कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. बस फिर क्या था लहर गई तलवारें हवाओं में…

वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने दोनों पक्षों को रोकने के लिए हवाई फायरिंग की, लेकिन ये हवाई फायरिंग डराने के लिए और शांति बनाने की अपील करने के लिए थी या फिर फायरिंग के मजे लेने के लिए ये आप वीडियो देखकर खुद समझ लीजिए…

जानकारी के मुताबिक एक संगठन ने पुलिस पर पथराव किया तो वहीं दूसरे ने पुलिस पर तलवार से हमला किया। अब तलवार किसके हाथ में थी और पत्थर किसके ये तो आप वीडियो देखकर समझ ही चुके होंगे।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को 1 महीने से ज्यादा नहीं हुए हैं, ऐसे में ये दंगे और लगातार बढ़ रही हिंसा ये दिखाती है कि दिल्ली मॉडल ही तर्ज पर ही पंजाब मॉडल तैयार हो रहा है. जैसे दिल्ली में आए दिन दंगे बढ़ रहे हैं वैसे ही पंजाब में भी अब इन दंगों की शुरुवात हो चुकी है।

मामले में सीएम भगवंत मान ने भी ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि “पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने डीजीपी से बात की, इलाके में शांति बहाल कर दी गई है। हम स्थिति की बारीकी से नजर रखे हुए हैं और किसी को भी राज्य में अशांति पैदा नहीं करने देंगे। पंजाब की शांति और सद्भाव सबसे जरूरी है।”

इस बड़ी हिंसा के बाद आज शुक्रवार शाम 7 बजे से पटियाला में कर्फ्यू भी लगाया जाएगा। अब देखने होगा कि आखिर सीएम केजरीवाल की आप सरकार दो-दो राज्यों में आए दिन हो रहे इन दंगों से कैसे निपट पाती है।