वो कौन सी सब्जी है जिसके नाम में एक देश, एक जिला और एक भाषा छिपी होती है?
आईएएस और आईपीएस बनना देश के हर होनहार युवा का सपना होता है मगर बहुत ही कम छात्र ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा इतनी कठिन होती है अधिकांश छात्र इसे एक बार में पास नहीं कर पाते.
आईएएस और आईपीएस की परीक्षा तीन चरणों में होती है जिसमें दो चरण लिखित और तीसरा चरण इंटरव्यू का होता है. इंटरव्यू के दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसे सुनकर आपका सिर चकरा सकता है. आज हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे सवालों के जवाब जो प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं.
1. सवालः मानव शरीर का कोन सा अंग रक्त से यूरिया को फिल्टर करता है?
जवाबः गुर्दा
2. सवालः प्रसिद्ध झंडा गीत झंडा ऊंचा रहे हमारा की रचना किसने की थी?
जवाबः श्यामलाल गुप्त पार्षद
3. सवालः वो कौन सी चीज है जो गर्म करने पर जम जाती है?
जवाबः अंडा
4. सवालः वो कौन सी सब्जी है जिसके नाम में एक देश, एक राज्य और एक भाषा छिपी होती है.
जवाबः BHINDI भिंड़ी का अगर B हटा दें तो भाषा HINDI, अगर I हटा दें तो BHIND जो कि एक जिला है और अगर B व I हटा दें तो HIND जोकि एक देश है.
5. सवालः प्रथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है?
जवाबः लोहा और निकिल