बदल के वैक्सीन की डोज लग जाने से क्या नुकसान? जानिए नीति आयोग के सदस्य ने क्या कहा
यूपी में कुछ लोगों को कोरोना की अलग-अलग वैक्सीन की डोज लगाने का मामला सामने आने के बाद नीति आयोग सदस्य डॉ. वी. के. पॉल ने कहा कि अगर अलग-अलग वैक्सीन की डोज भी लग गई हैं तो कुछ खास फर्क नहीं पड़ता। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि फिलहाल लोग प्रोटोकॉल का पालन करें और दोनों डोज एक ही वैक्सीन की लगाएं।
ऐसी भी बातचीत चल रही है कि बदल के वैक्सीन लगे तो इम्यूनिटी ज्यादा होती है। जब सामने आएगा तब बताएंगे। उस परिवार के लिए चिंता की बात नहीं है: डॉ वी.के. पॉल, नीति आयोग के सदस्य https://t.co/9MbiVv2Aj0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2021
उन्होंने कहा कि, प्रोटोकॉल के हिसाब से सजग रहना है कि ऐसा न हो। पहले जो टीका लगे उसी का दूसरा टीका लगे। लेकिन फिर भी अगर ऐसा हो गया है तो इतना कोई महत्वपूर्ण मामला नहीं होना चाहिए। ऐसी भी बातचीत चल रही है कि बदल के वैक्सीन लगे तो इम्यूनिटी ज्यादा होती है। जब सामने आएगा तब बताएंगे। उस परिवार के लिए चिंता की बात नहीं है।
डॉ. पॉल ने कहा कि प्रोटोकॉल में साफ है कि जिस वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, दूसरी डोज भी उसी वैक्सीन की दी जाए। उन्होंने कहा कि जिस केस में अलग-अलग वैक्सीन की डोज लगा दी गई है उसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही कहा के अगर दूसरी वैक्सीन की डोज भी लग जाए तो शायद ऐसा कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।