NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
व्हाट्सएप ने जारी की अपनी पहली मासिक अनुपालन रिपोर्ट, 20 लाख भारतीय खातों पर लगाई रोक

मैसेजिंग सेवा कंपनी व्हाट्सएप ने इस साल 15 मई से 15 जून के बीच 20 लाख भारतीय खातों पर रोक लगाई है, जबकि उन्हें इस दौरान शिकायत की 345 रिपोर्ट मिली थी। यह जानकारी कंपनी ने अपनी पहली मासिक अनुपालन रिपोर्ट में दी है।

नए आईटी नियमों के तहत यह रिपोर्ट पेश करना सभी कंपनी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। नए नियमों के अनुसार हर महीने 50 लाख से ज्यादा उपयोगकर्ताओं वाले प्रमुख डिजिटल कंपनियों के लिए यह अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना जरुरी है। इस रिपोर्ट में इन मंचों के लिए उन्हें मिलने वाली शिकायतों और उनपर की जाने वाली कार्रवाई का भी उल्लेख करना जरूरी है।

व्हाट्सएप ने गुरुवार (जुलाई 15) को कहा कि हमारा मुख्य ध्यान खाता को बड़े पैमाने पर हानिकारक या अवांछित संदेश भेजने से रोकना है। हम ऊंची या असामान्य दर से मैसेज भेजने वाले इन खातों की पहचान करने के लिए उन्नत क्षमताओं को बनाये हुए है।

व्हाट्सएप्प की तरफ से यह भी बताया गया है कि भारत में 15 मई से 15 जून तक इस तरह के दुरूपयोग की कोशिश करने वाले 20 लाख खातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। और 95 प्रतिशत से अधिक ऐसे प्रतिबंध स्वचालित या बल्क मैसेजिंग के अनधिकृत उपयोग के कारण लगाए गए है।

इसके अलावा गूगल, कू ,ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे दूसरे सोशल मीडिया मंचों ने भी अपनी अनुपालन रिपोर्ट सौंपी है।