WhatsApp यह नया अपडेट, चैटिंग को बनाएगा और मज़ेदार

दुनिया भर में मशहूर एप्प WhatsApp नया फीचर लेकर आया है। इससे पहले भी लगातार नए-नए फीचर जोड़ चुका है। एक रिपोर्ट्स में पहले से ही बताया गया था कि कंपनी ने रोल आउट करना अपने प्लेटफॉर्म पर न्यू आर्काइव फीचर को शुरू कर दिया है।

अब, एक नई रिपोर्ट मैसेजिंग ऐप में आने वाले और अधिक फीचर्स के बारे में बताती है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया स्प्लैश स्क्रीन फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। 

ऐसे यूजर्स उठा सकेंगे नए फीचर का लाभ-


जानकारी के मुताबिक़ अपने एंड्रॉयड और आईओएस-आधारित ऐप पर लाइट और डार्क स्प्लैश स्क्रीन फीचर पेश करने के एक साल बाद, अब कंपनी ने इस सुविधा को व्हाट्सऐप वेब और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह नया फीचर व्हाट्सऐप वेब वर्जन के 2.2119.6 अपडेट के हिस्से के रूप में उपलब्ध कराया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप का लोगो वाइट बैकग्राउंड के साथ दिखेगा जब यूजर पहली बार वॉट्सऐप खोलेंगे।