जब कंगना के पिता ने उन्हें थप्पड़ मारने की कोशिश की? पढ़िए क्या किया कंगना ने

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बागी तेवरों की वजह से जानी जाती है। वो अक्सर ट्वीटर पर दुनिया भर के लोगों की क्लास लगाती रहती है। कंगना इन दिनों अपनी जिंदगी की कहानी सुना रही है, इसे लेकर कंगना ने कई ट्वीट किए और एक वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने कहा कि वो शुरुआत से ही बागी रही है, साथ ही बताया कि जब उनके पिता ने उन्हें थप्पड़ मारने की कोशिश की तो उन्होंने क्या किया।

पहली बागी राजपूत महिला है कंगना रनौत

कंगना रनौत ने ट्वीटर पर लिखा कि वो देश की पहली बागी राजपूत महिला है। अपने पिता के बारे में बात करते हुए उन्होंने लिखा, “मेरे पिता के पास लाइसेंस वाली बन्दुक थी। वो मुझे बचपन में डाँटते नहीं थे, दहाड़ते थे। उनकी आवाज़ मैं काँप जाती थी” अपने पिता को अपने समय का गुंडा करार देते हुए उन्होंने लिखा कि वे अपने समय में कॉलेज में गैंग वार करवाते थे। मैंने 15 साल की उम्र में उनसे बगावत करके घर छोड़ दिया और मैं देश की पहली बागी महिला बन गई।

कंगना रनौत ने आगे ट्वीट करते हुए कहा कि ” इस चिल्लर फिल्म इंडस्ट्री को लगता है कि सफलता मेरे सर चढ़कर बोलती है। ये सब मुझे ठीक करना चाहते हैं। मैं उनको बताना चाहूंगा कि मैं शुरू से बागी रही हूँ, इतिहास गवाह है कि जिस किसी ने मुझे ठीक करने की कोशिश की; मैंने उसे ठीक कर दिया।

क्या हुआ था जब कंगना के पापा ने कंगना को थप्पड़ मारने की कोशिश की थी

कंगना रनौत ने आगे लिखा, “मेरे पापा चाहते थे कि मैं बड़ी होकर दुनिया की बेस्ट डॉक्टर बनूँ। इसलिए वे मुझे सबसे अच्छे इंसीट्यूट में पढ़ाते थे, लेकिन मैंने 15 साल की उम्र में स्कूल छोड़ देने का फैसला किया। मेरे पापा इस फैसले से बहुत नाराज़ हुए, उन्होंने मुझपर हाथ उठाने की कोशिश की तब मैंने उनका हाथ उठा लिया। मैंने उनसे कहा कि अगर आप मुझपर हाथ उठाने की कोशिश करोगे तो मैं भी आपको मारूंगी। ये हमारे रिश्ते का अंत था।”


ये भी पढे: कृषि और किसान कल्‍याण मंत्रालय को ड्रोन उपयोग करने की अनुमति दी


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp