जब देश में तीसरी लहर आएगी, तो दिल्ली में एक दिन में आएंगे इतने हजार नए मामले

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले में काफ़ी हद कमी आई है। ऐसे में थोड़ी सख़्ती के साथ दिल्ली को अनलॉक कर दिया गया है। लेकिन अब भी तीसरी लहर का डर सता रहा है। इसको देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तैयारी शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के साथ बात करके ये तय किया है कि अगली वेव की 37,000 केसों का पीक मानकर तैयारी शुरू की जाए। 420 टन ऑक्सीजन की स्टोरेज क्षमता तैयार की जा रही है। 25 ऑक्सीजन टैंकर खरीदे जा रहे हैं और 64 ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं।

मालूम हो कि दिल्ली में 7 जून से बाज़ार, मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जा रहा है। वहीं दिल्ली की लाइफ़ लाइन मेट्रो 50% क्षमता के साथ पटरियों पर दौड़ने वाली है।