NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
छेड़छाड़ का किया विरोध तो युवकों ने पूरे परिवार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां पर एक शादी समारोह में छेड़खानी के विरोध में एक परिवार को बेल्टों से पीटे जाने की घटना सामने आई है। इस घटना में घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले में एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर ये देखा जा सकता है कि कुछ युवक परिवार के सदस्यों को बेरहमी से पीट रहे हैं। पुलिस के मुताबिक मामला छेड़छाड़ का नहीं बल्कि खाना परोसे जाने को लेकर हुए झगड़े का है।

जिस परिवार से साथ घटना घटी वह परिवार नागफनी थाना क्षेत्र में दौलत बाग का रहने वाला है। निवासी सलीम अपनी बहन हुस्न आरा और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने कटघर क्षेत्र में गया था। जहां के करुला गली नंबर एक स्थित अयूबी मैरिज हाल में शादी समारोह चल रहा था।

परिवार का कहना है कि जब वह यहां पहुंच तो कुछ लोगों ने युवतियों के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो मेजबान ने आरोपियों को मैरिज हॉल से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद आरोपी बाहर गेट पर ही परिवार का इंतजार करने लगे। और जैसे ही परिवार खाना खाकर बाहर आया तो आरोपियों ने उनपर हमला कर बेल्टों से पीटना शुरू कर दिया।

किसी तरह से जान बचाकर पूरा परिवार दौड़कर मैरिज हॉल में पहुंचा। लेकिन हमलावर यहां भी बाज नहीं आए, उन्होंने यहां पर भी दौड़ा-दौड़ाकर परिवार को बेल्टों से पीटा। सलीम को बचाने के लिए बीच में आई उसकी बहन हुस्नआरा से भी मारपीट की।

फिलहाल मामले में इंस्पेक्टर कटघर मामला के छेड़खानी का होने से साफ इंकार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में खाना परोसे जाने को लेकर मारपीट हुई। जिसकी एफआईआर दर्ज की जा रही है।