IPL 2022 में कब से खेलेंगे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, कोच ने दिया जवाब; देखे वीडियो

26 मार्च से आईपीएल 2022 का आगाज होने जा रहा है और सभी टीमें टूर्नामेंट की तैयारियों में लग गई है। लीग के शुरू होने में अब 20 दिनों से भी कम का वक्त रह गया है ऐसे में विदेशी खिलाड़ी अपनी टीमों के साथ तेजी से जुड़ने लगे हैं। आईपीएल के शेड्यूल के बीच नीदरलैंड का न्यूजीलैंड दौरा और बांग्लादेश का साउथ अफ्रीका दौरा पड़ रहा है, ऐसे में ये उम्मीद जताई जा रही थी कि न्यूजीलैंड और द.अफ्रीका के खिलाड़ी आईपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मैचों को मिस कर सकते हैं।

मगर हाल ही में न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बड़ा ऐलान कर दिया है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी आईपीएल 2022 के शुरुआती मैच से ही टीम और लीग का हिस्सा होंगे और वह पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे। न्यूजीलैंड के कुल 15 खिलाड़ी आईपीएल 2022 में हिस्सा लेंगे, इन खिलाड़ियों को नीदरलैंड के खिलाफ सफेद गेंद क्रिकेट से आराम दिया गया है।

आईपीएल 2022 में हिस्सा लेने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है: केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम, डेरिल मिशेल, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, एडम मिल्ने, मिशेल सेंटनर, डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट, फिन एलन और ग्लेन फिलिप्स