दुनिया में सबसे ज्यादा आम की पैदावार कहां होती है? जानें ऐसे ही रोचक सवालों को जवाब

दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है, जिसमे पूरी दुनिया की आबादी बसती है, यहां हर समाज, हर वर्ग के लोग एकसाथ रहते है. इस देश का इतिहास भी काफी पुराना है. यही वजह है कि देश में होने वाली किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में देश के आतंरिक संरचनाओं से लेकर इतिहास के सवाल भी पूछे जाते हैं.

प्रतियोगिता परीक्षाओं में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में अक्सर उम्मीदवारों से देश में हाल फिलहाल में घटी घटनाओं से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. बता दें कि ज्यादातर उम्मदीवारों को देश के भीतर की घटनाओं की जानकारी नहीं होती है. यूपीएससी, एसएससी और रेलवे जैसे बड़ी परीक्षाओं में उम्मीदवारों के आईक्यू टेस्ट के लिए इंटरव्यू राउंड में देश की प्रमुख घटनाओं से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं. यहां हम भारत से जुड़े कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर परीक्षाओं में आते हैं.

सवाल 1- दुनिया का सबसे बड़ा मेला कहां लगता है?

जवाब- भारत में हर 12 साल में एक बार कुम्भ मेले का आयोजन किया जाता है, जहा सभी धर्म के लोग एकत्रित होते है, इस लिहाज से यह दुनिया का सबसे बड़ा मेला है.

सवाल- 2. दुनिया में सबसे ज्यादा आम की पैदावार कहां होती है?

जवाब- भारत में हर साल 1.2 मिलियन टन आम की पैदावार होती है.

सवाल- 3. दुनिया का सबसे ज्यादा दूध उत्पादन कहां होता है?

जवाब- भारत दुनिया का सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला देश है.

सवाल 4- दुनिया का सबसे बड़ा परिवार कहां रहता है?

जवाब- दुनिया का सबसे बड़ा परीवार भारत में ही रहता है. भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम के मिजोरम के बख्तवांग गांव में रहने वाले इस परिवार के मुखिया डेड जिओना है. उनकी 39 पत्नियां और 94 बच्चे, 14 बहुएं और 33 पोते-पोतियां है. यह सभी एक 4 मंजिल 100 कमरे वाले माकन में एक साथ रहते है.

सवाल- 5. किस देश के मूल निवासी को ‘रेड इंडियन’ कहा जाता है?

जवाब- यूरोप से लोगों के आने से पहले जो लोग अमेरिका महाद्वीप के मूल निवासी थे उनको रेड इंडियन या नेटिव इंडियन कहते हैं. ये करीब 500 स्वतंत्र कबीलों का सामूहिक नाम हैं जो मेक्सिको, उतरी अमेरिका और कनाडा के कुछ भागो में रहते थे.