इस दुनिया की सबसे शांत जगह कौन सी है ?

हमारे देश भारत में अकसर कॉम्पटेटिव एग्जाम होते ही रहते है। हर परीक्षा में जनरल नॉलेज से जुड़े बहुत से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो काफी ट्रिकी होते हैं। जबकि उनके जवाब बेहद ही आसान होते हैं। प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स के अलावा ऐसे सवाल होते हैं जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े होते हैं।

हमेशा ही छात्र अपने परीक्षा के तैयारी के दौरान इन चीज़ो को पीछे छोड़ देते है। और इतने आसान से सवालो का जवाब देने में असक्छम रहते है। हमारे देश में हमेशा कहि ना कहि, कोई ना कोई कॉम्पटेटिव एग्जाम होते रहते है। ऐसे में छात्र अपनी तैयारी में सिर्फ मेन सब्जेक्ट पर ही फोकस करते है। और जनरल नॉलेज के तरफ ध्यान भी नहीं देते। तो वही कई छात्र ऐसे होते है जो समझ ही नहीं पाते की वह अपनी तैयारी में जनरल नॉलेज में क्या क्या पढ़े है। इसलिए आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लाए है। जिनके आधार पर आपको आपके एग्जाम में बहुत सहायता मिलेगा।

सवाल 1: देश भारत में बना “आगरा किला” किसने बनवाया था?

जवाब: मुग़ल बादशा अकबर ने

सवाल 2: देश भारत के किस जगह पर विजय स्तंभ कहाँ स्थित है?

जवाब: चित्तौड़गढ़ में स्थित है।

सवाल 3: बताइये “पक्षियों के अध्ययन” को कहा जाता है?

जवाब: पक्षीविज्ञान (ओर्निथोलॉजी ) कहते है।

सवाल 4: इस दुनिया की सबसे शांत जगह कौन सी है ?

जवाब: यह एक लाइब्रेरी है जो अमेरिका के Minnesota में स्थित है। इस लेब्रेरी का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है। यह दुनिया की सबसे शांत जगह हैं। इसे लेबोरेटरी में एनीकोटिक कक्ष कहा जाता है, जिसका मतलब है कि यहाँ पर कोई प्रतिध्वनि नहीं होती है क्योंकि कमरा 99.99 प्रतिशत ध्वनि को अवशोषित कर लेता है।

सवाल 5: बताइये ‘द टेस्ट ऑफ माय लाइफ” पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?

जवाब: युवराज सिंह, एक क्रिकेटर