5G स्पेक्ट्रम की रेस में कौन बना चैंपियन? जानिए पूरी डीटेल्स

भारत की पहली 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया 7-दिनों बाद सोमवार को समाप्त हुई जिसमें कुल ₹1,50,173 करोड़ की बोलियां मिलीं।

इसमें रिलायंस जियो ₹88,078 करोड़ मूल्य के 24,740 मेगाहर्ट्ज़ स्पेक्ट्रम हासिल कर सबसे बड़ा बोलीदाता रहा।

भारती एयरटेल ने ₹43,084 करोड़ के 19,867 मेगाहर्ट्ज़ स्पेक्ट्रम हासिल किए। वोडाफोन-आइडिया ने ₹18,799 करोड़ और अदाणी ने ₹212 करोड़ के स्पेक्ट्रम खरीदे।

कब तक शुरू होगी 5G सेवा

सरकार के प्लान के मुताबिक 10 अगस्त के पहले तक स्पेक्ट्रम के अलॉटमेंट का पूरा प्रोसेस निपटा लिया जाएगा। जिसके बाद सितंबर के अंत तक या अक्टूबर में देश में 5G की कमर्शियल सेवा शुरू कर दी जाएगी।

इन फ्रीक्वेंसी बैंड की हो रही नीलामी

बता दें कि इस दौरान 600 MHz, 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz, 3300 MHz (मिड), 26 GHz (हाई) फ्रीक्वेंसी बैंड में नीलामी हो रही है।

इसके अलावा कंपनियों को 20 बराबर EMIs में स्पेक्ट्रम की कीमतों को चुकाने की सुविधा दी जाएगी। वहीं प्राइवेट कैप्टिव नेटवर्क स्थापित करने की मंजूरी दी गई है।