कौन होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश, केंद्र ने माँगा CJI बोबडे से सिफ़ारिश

सुप्रीम कोर्ट के वर्त्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस ए बोबडे रिटायर हो रहे है। इसके लिए परंपरा के अनुसार केंद्र सरकार ने उनको चिट्ठी लिखी है। केंद्रीय कानून मंत्री के द्वारा लिखी गई इस चिट्ठी में होने जस्टिस बोबडे से पूछा है कि अगले चीफ जस्टिस कौन होंगे।

सूत्रों के मुताबिक, रविशंकर शंकर प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस ए बोबडे को पत्र लिखकर पूछा है कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा जो 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होंगे।

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एन वी रमना सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच सीनियर मोस्ट जज है (जस्टिस बोबडे के बाद) जो अगले CJI बनने की लाइन में हैं।

कैसे होता है चयन

परंपरा के मुताबिक पहले कानून मंत्री CJI को पत्र लिखकर अगले CJI के बारे में सिफारिश मांगते हैं। इसके बाद CJI करीब एक महीने पहले अगले CJI के लिए केंद्र को सिफारिश भेजते हैं। यह नाम सबसे वरिष्ठ जज का होता है। उम्मीद है कि 23 मार्च तक CJI बोबडे यह सिफारिश केंद्र को भेज देंगे।


BANGAL CHUNAV 2021: पहले चरण में कितने अपराधी, कितने करोड़पति जानिए


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter& LinkedIn & WhatsApp