नंदीग्राम बनेगा बंगाल चुनाव का रणक्षेत्र, दीदी के खिलाफ भाजपा उतारेगी दादा को मैदान में?

बंगाल चुनाव को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, ऐसे में देश की तमाम बड़ी पार्टियों की नज़र बंगाल पर है। वैसे अगर राजनीतिक पंडितों की माने तो यहाँ पर मुक़ाबला ममता बनाम भाजपा का रहने वाला है।

ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अपने 291 सेनापतियों का एलान कर दिया जो बंगाल की जंग में ममता बनर्जी के साथ रहेंगे। वहीँ भाजपा कुछ घंटों के बाद प्रतियाशियों का एलान करेगी।

टीएमसी ने जिस प्रकार से सीटों का बंटवारा किया है उसे देखकर साफ लगता है कि वो किसी भी तरह से बैकफुट पर आकर खेलने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने भवानीपुर से अपनी पारम्परिक सीट छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान किया है। पहले खबर चल रही थी कि ममता दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

गौरतलब है कि नंदीग्राम ने ममता की राजनीतिक कामयाबी को उड़ान दिया है। 2011 में जब इसे इकनोमिक जोन में बदलने की बात की जा रही थी तब ऐसा तय ममता ने यही पर बामपंथी सरकार के खिलाफ जाकर किसानों के लिए लड़ाई लड़ी थी।

सुवेंदु अधिकारी को टिकट दे सकती है भाजपा

अपने राजनीतिक सफर में सबसे करीबी लोगों में से एक सुवेंदु अधिकारी का भाजपा में शामिल हो जाना, ममता के लिए किसी सदमें से कम नहीं। सुवेंदु अधिकारी ना सिर्फ भाजपा में शामिल हुए बल्कि उन्होंने ममता को नंदीग्राम से और एक सीट पर लड़ने की चुनौती भी दे डाली। सुवेंदु अधिकारी ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेगी तो वे उन्हें 50 हज़ार वोटों से हराएंगे।