दिल्ली में किन 51 लाख लोगों को लगेगा कोरोना का टीका- क्या है दिल्ली सरकार कि तैयारी

सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली में 74 लाख डोज़ स्टोर करने की क्षमता है। इसी के साथ अगले 5 दिनों में 1.15 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता होगी।

दिल्ली में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सबको कोरोना वैक्सीन देने के लिए तैयार है। इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि प्रायोरिटी ग्रुप की पहचान कर ली गई है और शुरू में जिन्हें टीका लगेगा उनकी लिस्ट एक हफ्ते में तैयार कर ली जाएगी। केजरीवाल ने बताया कि शुरुआत में 51 लाख लोगों को टीका लगेगा इसके लिए 1.02 करोड़ डोज़ कि ज़रूरत होगी। इसी के साथ फिलहाल दिल्ली सरकार के पास 74 लाख डोज़ स्टोर करने कि क्षमता है और इसे बढ़ाया भी जा सकता है।

कब शुरू होगा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से टीका मिलते ही टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने कहा कि इसे पहले पाने वाले प्राथमिक वाले तीन श्रेणीयों के लोगों का पंजीकरण जारी है।

दिल्ली में वैक्सीन पहले किसे मिलेगी?

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ने केंद्र की प्रायोरिटी लिस्ट के आधार पर, लाभार्थियों की पहचान कर ली है।

पहली कैटेगरी में डॉक्टर,नर्सेज,पैरामेडिक्सको मिलाकर करीब 3 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स है।

और वही पुलिस,सिविल डिफेंस, नगर निगम में काम करने वाले लगभग 6 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स दूसरी कैटेगरी में है।

इसी तरह तीसरी कैटेगरी में 42 लाख लोग होंगे यह वह लोग हैं जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है या उम्र 50 से कम है मगर को-मॉर्बिडिटी वाले हैं। केजरीवाल ने कहा कि हफ्ते भर के भीतर इन सभी लिस्ट की तैयारी कर ली जाएगी यानी दिल्ली के कुल 51 लाख लोगों को शुरुआती चरण में टीका लगेगा। चूंकि वैक्‍सीन डबल डोज वाली है, इसका मतलब इनके लिए 1.02 करोड़ डोज की जरूरत पड़ेगी।

इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 का टीका लगाने के लिए प्राथमिक श्रेणी के हर व्यक्ति का पंजीकरण किया जा रहा है जब टीका लगवाने के लिए बाकी लोगों की बारी आएगी, तो उन्हें एस एम एस और अन्य माध्यमों से इस बारे में सूचित किया जाएगा।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिखा सिर्फ उन्हीं लोगों को लगाया जाएगा जिनका पंजीकरण हो गया है।

सरकार वैक्सीन देने जा रही, लोगों को कैसे बताएंगे

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन सभी लोगों को पंजीकरण करवाना पड़ेगा इसी के साथ उन्होंने कहा कि जब वैक्सीन आएगी तो जिन लोगों का पंजीकरण हो चुका है उन्हीं को वैक्सीन सबसे पहले मिलेगी। जिनका पंजीकरण है उनको एसएमएस के जरिए बता दिया जाएगा कि इस कि इस दिन यहां पर वैक्सीन के लिए पहुंचना है।सरकार दिल्ली वालों को जानकारी देगी।

एक व्यक्ति को कितनी बार मिलेगी खुराक?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर व्यक्ति को दो खुराक दी जाएंगी और दिल्ली में टीकाकरण से पहले चरण में कुल 1.02 करोड़ खुराक की आवश्यकता होगी। केजरीवाल ने यह भी कहा कि इस समय कोविड-19 टीके की 74 लाख खुराक का भंडारण क्षमता है 1 सप्ताह में बढ़ाकर 1.15 करोड़ किया जाएगा।

वैक्‍सीन कहां, कैसे लगेगी? क्‍या हैं इंतजाम?

दिल्ली में वैक्सीन के लिए जितनी भी लोकेशन की जरूरत पड़ेगी, उसकी तैयारी दिल्ली सरकार कर रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा एक लोकेशन पर 5 लोगों की टीम बनेगी। इमो को चिन्हित कर लिया गया है इसी के साथ उन ने बताया कि उनकी ट्रेनिंग करवाई जा चुकी है। केजरीवाल ने कहा कि अगर वैक्सीन से किसी को साइड इफेक्ट होता है तो उसके इलाज की व्यवस्था कर ली गई है।

टीकाकरण से नुकसान होने पर क्या है तैयारी?

दिल्ली सरकार ने टीकाकरण करने के बाद इसका कोई नुकसान या दुष्प्रभाव होने की स्थिति से निपटने के लिए भी उपयुक्त इंतजाम किए हुए हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टीकाकरण के लिए आवश्यक कर्मियों,अधिकारियों,और स्वास्थ्य कर्मियों को पहले से ही चिन्हित कर लिया गया है। इसी के साथ उन्हें टीकाकरण मुहिम के लिए शिक्षण दिया गया है और उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर टीका लगाया जाएगा उन्हें तैयार कर दिया गया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा यह दिल्ली में पिछले कुछ दिन में कोविड-19 संबंधी हालत में सुधार आया है लेकिन सभी की नजरें इस बात पर टिकी हुई है कि टीका कब उपलब्ध होगा और कब लोग इस वायरस से छुटकारा पाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि हर किसी की नजर अब पीके पर ही है। दिल्ली सरकार ने सभी इंतजाम कर लिए हैं और हम केंद्र सरकार से टीका प्राप्त करने उसका भंडारण करने तथा प्राथमिकता श्रेणी वाले लोगों का टीकाकरण करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं।

Author _ Kanchan Goyal