बंगाल के रण में किसकी विजय
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के तामुलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि असम के लोग विकास के साथ हैं। भारतीय जनता पार्टी का मंत्र सबका साथ विकास विश्वास है।
बीजेपी की ओर से हावड़ा के उलबेलिया में योगी आदित्यनाथ ने कहा – ममता दीदी जय श्रीराम के नारे से बहुत चढ़ती है लेकिन जब मैं यहां पर आया तो लोगों ने जय श्री राम कह कर स्वागत किया ममता दीदी हिंदुत्व विरोध पर उतारू हो गई है अब पश्चिम बंगाल में परिवर्तन आवश्यक है भ्रष्टाचार और भ्रष्ट सरकार को सत्ता से जाना होगा
वहीं ममता बनर्जी ने नया नारा अपनाया है – “हरे कृष्ण हरे हरे , तृणमूल घरे घरे। ”
जेपी नड्डा ने कहा पहले दो चरण में बीजेपी आगे हैं इस बार बंगाल में बीजेपी की सरकार ही बनेगी। नंदीग्राम में दीदी की हार तय है और उनके लोगों ने बताया वह अपने लिए दूसरी सीट की तलाश में है।
चुनावी रण में अपनी बौखलाहट को शांत करते हुए दीदी द्वारा अपनाया गया यह नया नारा कितना कारगर होगा यह तो चुनाव के नतीजे आने के बाद ही स्पष्ट होंगे।
पल्लवी सिंह