NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पीएम मोदी को मिले 1,200 गिफ्ट्स की क्यों हो रही है नीलामी?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश-विदेश से मिले उपहारों और स्मृति चिह्नों की नीलामी इस साल उनके जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होगी और दो अक्टूबर तक चलेगी।

इस बार पीएम को मिले 12 सौ से ज्यादा उपहारों को नीलामी के लिए रखा जाएगा। इन उपहारों की शुरुआती कीमत 100 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक रखी गई है।

जिन उपहारों की सबसे ज्यादा कीमत रखी है, उनमें पैरालंपिक व स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल की हस्ताक्षरयुक्त टी-शर्ट भी है। इसकी शुरुआती कीमत दस लाख रुपये रखी गई है।

इसके अलावा, कामनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाडि़यों की टी-शर्ट, बाक्सिंग ग्लब्स, गोल्ड मेडलिस्ट भावना पटेल का टेबल टेनिस रैकेट है, जिसकी कीमत पांच-पांच लाख रुपये तक रखी गई है।

वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने गंगा नदी में प्रदूषण के प्रभावी उन्मूलन और कायाकल्प के लिए एक एकीकृत संरक्षण मिशन ‘नमामि गंगे’ शुरू किया था।