वीडियो शेयर कर डेविड वॉर्नर ने क्यों मांगी अपने फैंस से माफी

कंगारू ओपनर डेविड वॉर्नर का सोशल मीडिया पर एक्टीव रहना, फोटोज और वीडियोज शेयर करना आम बात है। बता दें डेविड अकसर अपनी बेटियों के साथ वीडियो शेयर करते रहते है। IPL खत्म होने के बाद अब एक बार फिर वॉर्नर मौज-मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। बेटियों के साथ थिरकते कूल डैडी डेविड वॉर्नर का एक वीडियो सुर्खियों में है। इसे वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया है।

https://www.instagram.com/reel/CeVRNStFY6w/?utm_source=ig_web_copy_link

वॉर्नर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि लड़कियों ने फिर एक बार मुझे अपने डांस में शामिल कर लिया। हालांकि, मैं अपने खराब डांसिंग स्टेप्स के लिए आप सब से माफी चाहता हूं। इस वीडियो में सभी निगाहें वॉर्नर की छोटी बिटिया इस्ला पर टिक गईं, क्योंकि वह दोनों बड़ी बहनों की तरह डांस में माहिर नहीं है।

https://www.instagram.com/p/CeTA4toLvir/?utm_source=ig_web_copy_link

वीडियो शुरु होते ही नन्हीं इस्ला अपनी बहनों को देखकर डांस करने का प्रयास करती हैं। अंत में जब वह कॉपी नहीं कर पाती, तो जोर से तालियां बजाकर ही खुशी जताती है। इस्ला का यह अंदाज देखने लायक है। वॉर्नर का यह फैमिली वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडी वॉर्नर ने भी वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि बहुत अच्छे इस्ला, यूं ही बहनों के कदम से कदम मिलाते रहो।

https://www.instagram.com/p/CeGOEuZrgQX/?utm_source=ig_web_copy_link

डेविड वॉर्नर अपनी बेटियों से बेइंतहां मोहब्बत करते हैं। इसकी मिसाल IPL के दौरान भी देखने को मिली, जब पिता के जल्दी आउट होने के बाद बेटियां उदास दिखी थीं। साथ ही बेटियों ने पिता से शिकायती लहजे में कहा था कि जोस बटलर लगातार IPL में शतक जड़ रहे हैं, आप ऐसा नहीं कर पा रहे हो।

https://www.instagram.com/p/Cd2VIibLfNJ/?utm_source=ig_web_copy_link

IPL के इस सीजन में डेविड वॉर्नर के बल्ले ने जमकर आग उगली। सिर्फ 12 मुकाबले खेलकर ही वॉर्नर ने 432 रन बना दिए। नाबाद 92 रन इस सीजन उनका बेस्ट स्कोर रहा। हालांकि, वह अपनी टीम को खिताब नहीं जिता सके। करो या मरो वाले अंतिम लीग मैच में वॉर्नर का बल्ला खामोश रहा, जिसका नतीजा हुआ कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी।

https://www.instagram.com/reel/CdnH_nOFo5Z/?utm_source=ig_web_copy_link