NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
शादी के 24 साल बाद सोहेल खान क्यों देना चाहते हैं अपनी पत्नी को तलाक ?

आजकल बॅालीवुड में बंधन जुड़ने और टूटने का सिलसिला जारी है। दरअसल अरबाज के बाद सलमान खान के दूसरे भाई सोहेल खान ने भी अपनी पत्नी सीमा से अलग होने का फैसला कर लिया है। सोहेल खान और उनकी पत्नी को शुक्रवार को मुंबई के एक फैमिली कोर्ट में देखा गया। जहां सोहेल खान और सीमा ने एक-दूसरे से तलाक लेने की अर्जी डाली है। खबरों की माने तो सोहेल खान और सीमा बीते कुछ समय से यह दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे थे।

बता दें सीमा खान ने कहा था, ‘मैं उनसे (सोहले खान) प्यार करती हूं, हमेशा करूंगी। हमारा बहुत अच्छा रिश्ता है। यह सिर्फ इतना है कि कभी-कभी जब आप बड़े हो जाते हैं, तो आपके रिश्ते अलग हो जाते हैं और अलग-अलग दिशाओं में चले जाते हैं। मैं इसके लिए कोई माफी नहीं मांगती क्योंकि हम खुश हैं और मेरे बच्चे खुश हैं। हम एक यूनिट हैं। आखिर में हमारे लिए हमारे बच्चे मायने रखते हैं।’

शादी के 24 साल बाद सीमा और सोहेल खान ने एक-दूसरे से तलाक लेने का फैसला किया है। सीमा दिल्ली की रहने वाली हैं और वह फैशन की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहती थीं। खबरों के अनुसार, चंकी पांडे की सगाई पार्टी में सीमा और सोहेल की पहली मुलाकात हुई थी। सोहेल को पहली नजर में ही सीमा से प्यार हो गया, इसके बाद इन दोनों का इश्क खूब परवान चढ़ा।

सोहेल और सीमा की 1998 में लव मैरिज हुई थी। सीमा सचदेव और सोहेल खान का धर्म अलग होने के कारण शादी में कई परेशानियां भी आईं। इस वजह से आधी रात को मौलवी को लाकर और रात में ही निकाह हुआ। इन दोनों ने फिर दूसरी बार आर्य समाज मंदिर में शादी की। सीमा का परिवार इस शादी के खिलाफ था। धर्म अलग होने की वजह से उस वक्त वो नहीं चाहते थे कि दोनों की शादी हो। हालांकि प्यार का खुमार ही कुछ ऐसा था कि दोनों ने एक दूसरे का हाथ जीवन भर थामने का फैसला ले लिया।