NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
शाहरुख और अजय से नहीं सिर्फ अक्षय से ही फैंस क्यों हुए नाराज

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अक्सर अपनी फिल्मों और अपनी फिटनेस को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं ।अक्षय बॅालीवुड में हर साल सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज करते हैं। आपको बता दें कि अक्षय एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं लेकिन इस बार उनके चर्चा का विषय कोई फिल्म या उनकी फिटनेस नहीं है बल्कि एक विज्ञापन है। दरअसल कुमार हाल ही में एक पान मसाला के विज्ञापन में नजर आए, जिसे देखने बाद उनके फैंस खास नाराज हो गए और उसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।

इस बजह से नराज हैं फैंस
दरअसल एक्टर अक्षय कुमार का विमल इलायची का एड करने के बाद मे ही उनको अपने फैंस कि नाराजगी झेलनी पड़ रही है। सामने आए इस एड में अभिनेता शाहरुख खान और अजय देवगन, अक्षय कुमार का इस विज्ञापन में स्वागत करते दिखाई दिए। यह पहली बार था जब बॉलीवुड के तीन बड़े कलाकार एक साथ किसी एड में साथ आए थे। अजय देवगन तो पहले से कई पान मसाला ब्रांड के एड्स में दिख चुके हैं। शाहरुख खान के इस विज्ञापन में भी आने पर इतना बवाल नहीं मचा। लेकिन अक्षय के इस एड में आते ही लोगों से उनकी आलोचना करते हुए उन्हें जमकर ट्रोल किया था। कारण साफ है कुमार आए दिन लोगों को फिटनेस की टिप्स देते रहते हैं।

अक्षय कुमार ने मांगी माफी
लगातार सोशल मिडिया पर ट्रोल होने के बाद अब कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है । पोस्ट शेयर कर कुमार ने ना सिर्फ अपने फैंस से माफी मांगी है बल्कि एक बड़ी घोषणा भी की। अभिनेता ने अब इस विज्ञापन को छोड़ने का मन बना लिया। उन्होंने ऐलान किया कि वह अब इस पान मसाला ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर नहीं रहेंगे।


ये भी पढ़े –अब हर बेघर को मिलेगा घर


Subscribe to our channels on-Facebook&Twitter&LinkedIn