गुजरात से जीतना RCB के लिए क्यों है मुश्किल !

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वे सीजन में टीमों के बीच घमासान युद्ध जारी है। आज सुपर संडे में दो मुकाबले होने है। पहला मुकाबला सबको चौकाने वाली गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होना है।

दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना इस सीजन में एक भी मैच ना जीत पाने वाली मुंबई इंडियंस से होना है। ऐसे में आज के दोनों मैच बेहद दिलचस्प हो सकते हैं।

गुजरात से जीतना है मुश्किल

इस सीजन किसी टीम ने सबको चौकाया है तो वो है गुजरात टाइटंस। बता दें कि गुजरात टीम ने IPL में इसी साल डेब्यू किया है। गुजरात ने 8 मैच खेले हैं और अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत 7 मैचों में विजयी रही है। इसी वजह से अंकतालीका में भी गुजरात 14 अंको के साथ पहले स्थान पर है। ऐसे में 9 मैच खेलकर सिर्फ 5 मैचों में जीत दर्ज कर पाने वाली RCB के लिए गुजरात टीम से जीतना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।


First match Probable XI
Gujarat Titans Probable XI

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्युसन, यश दयाल, अल्ज़ारी जोसेफ

Royal Challengers Bangalore Probable XI

फाफ डू प्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज

Second match Probable XI
Rajasthan Royals Probable XI

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन

Mumbai Indians Probable XI
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, डेवाल्ड ब्रेविस, डेनियल सैम्स, राइली मेरेडिथ, ऋतिक शौक़ीन, जसप्रीत बुमराह और जयदेव उनादकट

Gujarat Titans vs Royal Challengers Bangalore Full Squads

Gujarat Titans Full Squad for IPL 2022:
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी, रिद्धिमान साहा, प्रदीप सांगवान, जयंत यादव, गुरकीरत सिंह मान, अल्जारी जोसेफ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, दर्शन नलकांडे, रहमानुल्ला गुरबाज, डोमिनिक ड्रेक, साई सुदर्शन, यश दयाल, नूर अहमद.

Royal Challengers Bangalore Full Squad For IPL 2022:
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, विराट कोहली, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल, कर्ण शर्मा, चामा वी मिलिंद, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, अनीश्वर गौतम.