NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आखिर क्यों जलाया जा रहा है पाकिस्तानी पासपोर्ट ?

आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जहां पर पाकिस्तान के ओवरसीज़ सिटीज़न अपना पाकिस्तानी पासपोर्ट जला रहे हैं। वायरल वीडियो में पाकिस्तान के ओवरसीज़ सिटीज़न यह कहते हुए पाकिस्तानी पासपोर्ट जला रहे हैं कि ” मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान के लोग बाहर निकलें अपनी मौजूदगी दर्ज कराएं, अगर हम चाहते हैं कि हमारे बच्चों का भविष्य महफूज़ हाथों में हो चोरों के हाथों में ना हो तो इमरान खान का साथ दें”. दरअसल इनको इस बात का दुख है कि इमरान खान को प्रधानमंत्री के स्थान से हटा दिया गया हैं

इस वीडियो को देखकर पाकिस्तान में ही कई लोगों ने सवाल उठाया है कि अगर किसी को पासपोर्ट जलाना ही था और अगर उसके पास दोहरी नागरिकता यानि अमेरिका और पाकिस्तान का पासपोर्ट है, तो अमेरिका का पासपोर्ट जलाएं. क्योंकि अमेरिका ने इमरान खान को हटाया है. पाकिस्तान का पासपोर्ट जलाकर ये लोग कौन सा प्रोटेस्ट कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इमरान खान की सरकार को विपक्ष के अविश्‍वास प्रस्‍ताव के जरिए 10 अप्रैल को गिरा दिया गया था। इसके बाद 11 अप्रैल को पीएमएल-एन के अध्‍यक्ष शहबाज शरीफ को देश का 23 वां पीएम बनाया गया था।

नेशनल असेंबली में चले इस विशेष सत्र में इमरान खान ने शिरकत नहीं की थी। पीटीआई समर्थकों ने 9 और 10 अप्रेल को इमरान खान के समर्थन में देश के कई हिस्‍सों में विरोध प्रदर्शन किया था। इमरान खान लगातार अपने स‍मर्थकों को मौजूदा हुकूमत के खिलाफ देशव्‍यापी विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान कर रहे हैं।