प्रियंका चोपड़ा आखिर क्यों हो रही हैं ट्रोल ?
प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें सिर्फ भारत में ही नहीं बल्की विदेशों में भी खुब पसंद किया जाता है। प्रियंका को उनके काम के लिए शुरु से ही खुब सराहा गया है। बता दें कि प्रियंका एक्टिंग के साथ – साथ कई और कार्यों में भी सकरीय रहती हैं, जैसे की उन्हें सोशल वर्क करना बहुत पसंद है और वो आए दिन अपने ऐसे ही कार्यों को लेकर चर्चओं में बनी रहती हैं। चोपड़ा की चर्चा एक बार फिर फैंस के बीच तेज हो गई लेकिन इस बार वजह कुछ और है।
“With President K. R. Narayanan of India during my Miss World reign. Meeting heads of state was one of the honors that came with the title and would become a privilege that accompanied me on my career trajectory.” – an excerpt from #Unfinished pic.twitter.com/1eINK18mPd
— Team Priyanka Chopra Jonas (@TeamPriyanka) April 21, 2022
प्रियंका इस वजह से हैं चर्चोओं में
प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने मनोरंजन की दुनिया में हर जगह पर हाथ आजमाया है. बता दें कि एक्टिंग में तो उनका कोई जवाब ही नहीं है. शायद ही आपको पता हो कि प्रियंका ने कुछ गाने भी गाए हैं,जिन्हें लोगों के द्वारा खूब पसंद भी किया गया है।एक्ट्रेस ने साल 2013 में दो अंग्रेजी गाने गाए थे एक्जॉटिक और इन माई सिटी। इन गानों के रिलीज होते ही तहलका मच गया था और लोगों को प्रियंका चोपड़ा के एक और टैलेंट के बारे में पता चला।
प्रियंका हो रही हैं ट्रोल
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के दो गाने रिलीज होने के कुछ महीनों बाद वो जब अपने तीसरे सॉन्ग ‘आई कान्ट मेक यू लव मी’ की रिलीज को लेकर एक शो में पहुंची थीं। उसी दौरान प्रियंका से एक फैन ने गाना गाने की फरमाइश कर दी, ये डिमांड सुनकर प्रियंका मना नहीं कर पाई और गाना गाने के लिए तैयार हो गईं. उन्होंने उस फैन को भी स्टेज पर बुलाया, जिसने एक्ट्रेस को गाने के लिए कहा था। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने गाने की शुरूआत तो अच्छी की, लेकिन बाद में उनके सुर थोड़े इधर-उधर हो गए जिस वजह से उन्हें उस समय खुब ट्रोल किया गया था। अब एक बार फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर खुब शेयर किया जा रहा है और साथ ही साथ फैंस प्रियंका को ट्रोल भी कर रहें हैं।