NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नेवला और सांप में इतनी दुश्मनी क्यों होती हैं ?

आपने हमेशा सुना होगा कि सांप और नेवले में बहुत दुश्मनी होती है और ये एक दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। लेकिन ये दोनों एक दूसरे के दुश्मन क्यों हैं ये कोई नहीं जानता।

इसके बारे में एक पुरानी मान्यता है जो आज हम आपको बताते हैं यह बहुत प्राचीन कहा जाता है एक समय में नेवला बहुत जहरीला हुआ करता था।

वह सभी को मारने के लिए उत्सुक था, जंगल के सभी जानवर उससे परेशान थे।आखिर जंगल के सभी जानवर दुखी थे और एक बैठक बुलाई, नेवले से कैसे छुटकारा पाया जाए, जिसके बाद बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सांप नेवले के जहर की थैली को अंदर डाल देगा। दरअसल नेवला जब भी खाने की तलाश में निकलता तो अपना जहर का थैला लेकर चला जाता।

नेवले ने जैसे ही अपना विष बैग निकाला और अनाज काटने के लिए गया, सांप को मौका मिला और उसने तुरंत नेवले के जहर की थैली को अपने अंदर रख लिया और उसके जीवन का दुश्मन बन गया।

कुछ लोग कहते है की सांप और नेवले के बीच की दुश्मनी का असली कारण कुछ और ही है।

दरअसल, सांप नेवले के बच्चे का शिकार कर लेता है। उसे नेवले के बच्चे भोजन के तौर पर काफी अच्छे लगते हैं। अपने बच्चे को बचाने के लिए नेवला सांप से भिड़ जाता है और इसी वजह से दोनों के बीच दुश्मनी चलती रहती है।