स्टेज पर इतना रोती क्यों है नेहा कक्कड़, खुद बताई वजह
इंडिया की टॉप सिंगर में से एक नेहा कक्कड़ को आपने कई बार स्टेज पर या जज करते समय भावुक होते हुए देखा होगा, इसी कारण से सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जाता है;उनके ऊपर तरह तरह के मीम बनाए जाते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि वे स्टेज पर इतना भावुक क्यों हो जाती है, रोने क्यों लगती है। दरअसल नेहा कक्कड़ एंग्जाइटी से पीड़ित हैं और इस वजह से स्टेज पर कांपती रहती है।
नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल के मंच पर अपने स्ट्रगलिंग लाइफ के बारें भी खुलासा करते हुए बताया कि वह कैसे एंग्जाइटी, डिप्रेशन का शिकार हो गई, लेकिन आज वह कैसी लाइफ जीती हैं।
आपको बता दे कि आने वाले एपिसोड में इंडियन आइडल के मंच पर स्पेशल शो माँ टेलीकास्ट किया जाएगा। इस दौरान चंडीगढ़ से आईं कंटेस्टेंट अनुष्का ने ‘लुका छुपी’ गाना गाती हैं। अनुष्का इतने शानदार तरीके से गाती है कि जज विशाल और हिमेश के साथ सभी उनकी तारीफ करने लगते हैं, लेकिन नेहा उनका गाना सुनकर इमोशलन हो जाती हैं और खुद को संभाल नहीं पाती हैं और फूट-फूट कर रोने लगती हैं।
नेहा इस दौरान काफी भावुक नज़र आती है। उन्होंने सिंगर अनुष्का की तारीफ़ करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा था कि वहां अनुष्का नहीं मैं खड़ी हूँ और ये जीत उनकी नहीं मेरी हुई है। उन्होंने आगे बताया कि वे भी अनुष्का की तरह एंग्ज़ाइटी से पीड़ित हैं। उनको थायराइड भी हैं और यहीं एंग्ज़ाइटी की असली वजह है। इसी कारण से वे स्टेज पर खुद को संभाल नहीं पाती हैं और रोने लगती है।
ये भी पढे: दिशा रवि की गिरफ्तारी पर बोले अमित शाह, “अपराधियों की उम्र नहीं देखी जाती”