चेन्नई के खिलाफ मैच में ऋषि धवन ने क्यों पहना हेड प्रोटेक्शन, जानिए असली वजह
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गेंदबाज ऋषि धवन को टीम में मौका दिया था। ऋषि धवन को 6 साल के बाद आईपीएल में खेलने का मौका मिला है। ऋषि धवन सीएसके के खिलाफ पांचवां ओवर फेंकने आए। उन्हें देखकर मैदान में हर कोई हैरान था, क्योंकि उन्होंने एक अजीब सा चश्मा जैसा कुछ अपने चेहरे पर लगाया हुआ था। ये कोई विशेष चश्मा नहीं, बल्कि एक हेड प्रोटेक्शन था, मगर उन्हें कभी भी किसी ने इसे पहले हुए नहीं देखा था। इसके पीछे का कारण भी सामने आ गया है।
दरअसल, ऋषि धवन ने इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हेड प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करते हुए गेंदबाजी करने का फैसला किया था, क्योंकि रणजी ट्रॉफी के एक मैच के दौरान उनको सिर पर गेंद लगी थी जी वजह से उन्हें हेड इंजरी हो गई थी। भविष्य में इस प्रकार के इंजरी से बचने के लिए ऋषि धवन ने हेड प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करने का फैसला किया। इससे किसी प्रकर के नियम का उलंघन नहीं होता है और बल्लेबाज को दिक्कत नहीं होती, क्योंकि अक्सर खिलाड़ी ऐसा करते हैं।
ऋषि धवन के हेड प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करते हुए गेंदबाजी करना का दूसरा कारण ये भी है कि वे गेंद फेकने के बाद आधे पिच तक पहुंच जाते हैं। ऐसे में गेंद उन्हें लगने की संभावना हैं और इससे बचने के लिए उन्होंने हेड प्रोटेक्टर यूज करने का फैसला किया। इससे उन सभी गेंदबाज़ो को सीख लेनी चाहिए, जो कि बिना डर के गेंदबाजी करते हैं और आगे तक अपने फॉलोथ्रू में चले जाते हैं। ऋषि धवन ने इस मुकाबले में 2 विकेट भी लिया जिसमे धोनी का विकेट भी शामिल था।