NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नए मंत्रियों को अगस्त तक राजधानी दिल्ली में रुकने को क्यों कहा गया : जानिए पूरी खबर

भारत सरकार में मोदी मंत्रिमंडल का कल शाम विस्तार कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस नए केंद्रिय कैबिनेट में काफी फेरबदल किया। कुछ का प्रमोशन हुआ तो कुछ पुराने मंत्रियों की छुट्टी कर नए चेहरे को मौका दिया गया है। अब सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को 15 अगस्त तक राजधानी दिल्ली में ही रहने को कहा गया है। साथ ही इन मंत्रियों से कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अपने क्षेत्रों में जश्न नहीं मनाने को भी कहा गया है।

सूत्रों के मुताबिक, शीर्ष नेतृत्व ने सभी मंत्रियों को दिल्ली में रहकर अपने-अपने मंत्रालय का काम समझने और आगे की योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने को कहा गया है। वहीं, सभी नए मंत्री आज पार्टी मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से मिलेंगे।

मंत्रिमंडल में 36 नए चेहरे को मिला मौका

बता दें कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवसेना और कांग्रेस से होते हुए बीजेपी में आए नारायण राणे और असम में हिमंत बिस्व सरमा के लिए मुख्यमंत्री पद छोड़ने वाले सर्बानंद सोनोवाल और सबसे विवादित चेहरा रहे पशुपति पारस समेत 36 नए चेहरे को मोदी कैबिनेट में जगह मिली है।

कई मंत्रियों ने संभाला कार्यभार

मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलते ही कई मंत्रियों ने अपना कार्यभार भी आज से संभाल लिया है। उनमें अश्विनी वैष्णव ने रेल और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप और अनुराग ठाकुर ने सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।

वहीं मनसुख मंडाविया ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एवं दर्शन विक्रम जरदोश ने रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में पदभार संभाला है।

उधर, किरन रिजिजू ने कानून और न्याय मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला तो जी किशन रेड्डी ने संस्कृति और पर्यटन मंत्री के रूप में अपना पदभार संभाला जबकि नारायण राणे ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री के रूप में दफ्तर में कदम रखा।