टाइगर श्रॉफ की “हीरोपंती 2” दर्शकों को लुभाने में क्यों रही असफल?

रिलीज से पहले ही फिल्म ‘हीरोपंती 2’ खूब सुर्खियां बटोर रही थी। लाजमी है “हिरोपंती” को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। उसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया था। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि “हीरोपंती 2” का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे, और अब जब फिल्म ने सिनेमा घर में दस्तक दे दी है तो इसे उम्मीद के अनुसार प्यार नहीं मिल रहा है।

बता दें कि शुक्रवार को टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ रिलीज हुई थी। फिल्म अमिताभ बच्चन और अजय देवगन ‘स्टारर रनवे 34’ के साथ सिनेमाघरों में लगी थी। यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की सफलता के बाद फैंस ने इन दो फिल्मों से भी बहुत उम्मीदें लगाई थीं।

दरअसल लोगों को लग रहा था कि टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 और अजय की रनवे केजीएफ को कड़ी टक्कर देगी। जहां यश की फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी 10 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही, वहीं ‘हीरोपंती 2’ तीसरे दिन 10 करोड़ का आंकड़ा बड़ी मुश्किल से पार कर पाई। हीरोपंती 2 की कमाई में रविवार को 20 फीसदी गिरावट देखने को मिली।

टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.70 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद अब फिल्म का कुल कलेक्शन 15.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। जहां वीकेंड पर लोग फिल्म अधिक देखने जाते हैं और फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलता है, वहीं हीरोपंती 2 ने बिलकुल इसके विपरीत किया।

फिल्म रिलीज के दूसरे दिन कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली. यानी हीरोपंती ने ओपनिंग डे (फ्राइडे) पर 6.70 करोड़ रुपये, शनिवार 5.25 करोड़ रुपये, रविवार 3.70 करोड़ रुपये और सोमवार को 1.20 से 2 करोड़ का बिजनेस किया।चौथे दिन फिल्म केवल 16 करोड़ का आंकड़ा ही पार कर पाई है। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले दिनों में हीरोपंती ट्रैक पर वापस लौट आएगी या सारी उम्मीदें धरी की धरी रह जायेंगी।