“खतरे के बावजूद कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट को सुरक्षा क्यों नहीं प्रदान की गई, साजिश के तहत हुई हत्या”

कश्मीरी पंडितों का आज (शुक्रवार को) बडगाम में प्रदर्शन जारी है। दरअसल जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बडगाम (Budgam) में गुरुवार को कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) की आतंकियों ने तहसील दफ्तर के अंदर हत्या कर दी थी। इसी को लेकर कश्मीरी पंडित बडगाम में प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें हत्या के बाद राहुल भट्ट की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि खतरे के बावजूद भी राहुल भट्ट को सुरक्षा क्यों नहीं प्रदान की गई ।

राहुल भट्ट की पत्नी का कहना है कि आतंकियों को कैसे पता चला कि वो वहां पर हैं।उनको तो सब अच्छा कहते थे। रास्ते में जब वो जाते थे तो सारे उनको सलाम करते थे। उनसे कहते थे कि आपके बगैर बडगाम अधूरा लगता है. मैंने 10 मिनट पहले उनसे बात की थी। मुझे नहीं पता था कि 10 मिनट के बाद उनको गोली मार दी जाएगी।

राहुल भट्ट की पत्नी ने कहा की “पहले मुझे पता चला कि कंधे पर गोली मारी है। मैंने सोचा कि चलो बाजू चला जाएगा कोई बात नहीं मैं कर लूंगी। पैर भी चला जाता तो भी मैं कुछ ना कुछ कर लेती। लेकिन उनकी जान चली गई। मैं अब अकेली रह गई हूं। मेरे साथ कोई नहीं है। मेरा बस वही था.।राहुल भट्ट के साथ सुरक्षाकर्मी नहीं थे।”

वहीं, राहुल भट्ट के पिता का कहना है कि मामले की जांच होनी चाहिए। ये एक साजिश के तहत हुआ है। कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के खिलाफ आज बडगाम में प्रदर्शन भी हुआ। लोगों में राहुल भट्ट की हत्या को लेकर आक्रोश है।पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। कश्मीरी पंडितों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हैं।