तेजस्वी यादव से जल्द हाथ मिलाएंगे चिराग?
दो गुटों में बटी लोक जनशक्ति पार्टी में अब चिराग पासवान पूरी तरह से अलग-थलग पड़े हुए हैं। उनके साथ अब ना तो बगावती चाचा पशुपति पारस और नहीं कोई सांसद हैं। वहीं दूसरी ओर राजद चिराग पासवान को अपने गुट में शामिल करने की कवायद में जुटी है। 5 जुलाई को चिराग पासवान के पिता और दिवंगत नेता रामविलास पासवान का जन्मदिन है। चिराग को साथ लाने के लिए राजद भी रामविलास पासवान की जयंती मनाने का फैसला किया है। पार्टी की ओर से एक बयान में कहा गया कि दलित और पिछड़ों के दिवंगत नेता रामविलास पासवान की जयंती पार्टी मनाएगी।
मेरे परिवार के लोगों ने ही मेरी पार्टी को तोड़ने का काम किया है, फिलहाल मुझे अपनी पार्टी को शून्य से उस मुकाम पर लेकर जाना है जहां पापा पार्टी को हमेशा लेकर जाना चाहते थे: चिराग पासवान, लोक जनशक्ति पार्टी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2021
चिराग पासवान ने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मैं तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव की बहुत इज्जत करता हूं, सम्मान करता हूं और मैं मानता हूं कि तेजस्वी यादव ने जो मुझे ऑफर दिया है वह मेरे लिए सौभाग्य की बात है, लेकिन इस वक्त मेरी प्राथमिकताएं बिल्कुल अलग अभी मैं घर की लड़ाई में मसरूफ हूं। पहले में इस लड़ाई को जीत लूंगा फिर आगे की सोच लूंगा। मेरे परिवार के लोगों ने ही मेरी पार्टी को तोड़ने का काम किया है, फिलहाल मुझे अपनी पार्टी को शून्य से उस मुकाम पर लेकर जाना है जहां पापा पार्टी को हमेशा लेकर जाना चाहते थे।