क्या धोनी की रणनीति मात दे पाएगी CSK के इस धाकड़ प्लेयर को ?
आईपीएल अपनी आखिरी पड़ाव की तरफ रुख कर चुका है। ऐसे में आने वाले सभी मुकाबले बहुत महत्वपूर्ण और रोमांच से भरे होंगे। आज यानी आईपीएल सीजन 15 के 49वे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा । बता दें कि इसी सीजन में पिछली बार जब ये दो टीमें टक्कराई थी तो सीएसके ने 23 रन से जीत हासिल की थी। मजेदार बात ये है कि तब csk की कमान जडेजा के हाथों में थी लेकिन अब csk की अगुवाई टीम को चार खिताब जिता चुके महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं।
Arise! Awake and Start the whistles ? It’s Matchday!
Tune into Star Sports Network at 7️⃣:3⃣0️⃣ PM for the LIVE ? action! #RCBvCSK #WhistlePodu #Yellove ?? pic.twitter.com/wOeMAw8gR6
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 4, 2022
ऐसे में फैंस को csk से ज्यादा उम्मीदे होगी। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि 4 बार की चैम्पियन रह चुकी csk इस सीजन अपने लय में नहीं दिख रही है। दरअसल csk ने अभी तक 9 मैच खेले हैं और सिर्फ 3 मैच में जीत दर्ज कर पाई है। csk 6 अंको के साथ अंक तालीका में नीचे से दूसरे स्थान पर है। वहीं rcb ने 10 मैच खेले हैं और 5 मैच जीत कर अंक तालीका में 6वे स्थान पर है।
दिनेश कार्तिक आरसीबी के लिये ‘फिनिशर’ की भूमिका बखूबी निभा रहे है। वहीं इंजीनियर से क्रिकेटर बने शाहबाज अहमद ने भी अब तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। इन दोनों के अलावा महिपाल लोमरोर ने पिछले मुकाबले में अंतिम ओवर में कुछ बड़े शॉट्स लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। ऐसे में उन पर भी फैंस की निगाहें रहेगी।
RCB vs CSK IPL 2022 Probable XIs:
Royal Challengers Bangalore Probable XIs: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वानिडु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड
Chennai Super Kings Probable XIs: रुतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना