क्या दिल्ली में फिर से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने मांगे सुझाव
दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लोगों से सुझाव मांगा है कि क्या अब स्कूल और कॉलेज फिर से खोले जाने चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यदि आप माता-पिता, छात्र या दिल्ली के स्कूल या कॉलेज में शिक्षक या प्रिंसिपल है, तो कृपया मुझे अपना सुझाव DelhiSchools21@gmail.com पर भेजें।
बता दें कि सुझाव 100 शब्दों के अंदर होने चाहिए और उसमें छात्र का नाम और स्कूल का नाम होना चाहिए।
शिक्षा मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई पर चर्चा के लिए आयोजित विशेष अभिभावक शिक्षक बैठक (पीटीएम) में करीब 5 लाख माता-पिता पहले ही शामिल हो चुके हैं। 31 जुलाई तक विशेष पीटीएम चलेगा।
Addressing an important Press Conference | LIVE https://t.co/4lM9MFmvhD
— Manish Sisodia (@msisodia) July 28, 2021
उन्होंने कहा कि माता-पिता यह जानने को उत्सुक हैं कि स्कूल और कॉलेज फिर से कब खुलेंगे और साथ ही साथ अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित भी हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं या फिर से खोलने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली सरकार शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने के किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों से सुझाव मांगेगी।