गरीबों के मसीहा सोनू सूद बनवाएंगे बे-सहारों के लिए अस्पताल?
गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता सोनू सूद कोरोना की दुसरी लहर में भी चर्चा का विषय बने हुए है। वजह यह है कि महामारी के कारण अस्पतालों में बढ़ते मरीजों की संख्या से बेड की कमी हो गई है। इसको लेकर गरीबों के मसीहा ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि ‘महामारी की सबसे बड़ी सीख, देश बचाना है तो और अस्पताल बनाना है।’
महामारी की सबसे बड़ी सीख:
देश बचाना है
तो और अस्पताल बनाना है।— sonu sood (@SonuSood) April 15, 2021
जिसके बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि सोनू सूद अब अस्पताल खोलने जा रहे हैं। लोग सोनू से तरह-तरह के प्रश्न कर रहे हैं।
कुछ लोगों ने लिखा है कि ‘सर जी आपके नाम पर ही नामकरण करवा दिया जाएगा 2,4 हॉस्पिटल बनवा लीजिए’, तो वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ‘क्यों न देश में एक ऐसा कानून बने की सभी बड़े छोटे धार्मिक ट्रस्ट अपने सालाना दान के आधे दान से अस्पताल बनावाएं या फिर अस्पतालों को दान दें।’
गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के अब तक 2,00,739 नए केस सामने आए हैं, नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,40,74,564 हो गई है तो वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना 1,038 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1,73,123 पहुंच गया है, तो वहीं देश में अब तक 11,44,93,238 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।
ये भी पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर इतने उम्र के बच्चों लिए खतरनाक