NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में फिर लगेगा लॉकडाउन?

देश में एक बार फिर कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के दूसरा लहर लोगों को चपेट में धड़ल्ले से ले रहा है। देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। लोगों के अंदर एक बार फिर लॉकडाउन डर सताने लगा है।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देख सभी प्रवासी अपने अपने गंतव्य की ओर पलायन कर रहे हैं। उन्हें डर है कि अगर एक फिर अचानक लॉकडाउन लगा तो कहीं वे लोग फंस न जाए।

हालांकि, केंद्र सरकार की तरफ से लॉकडाउन नहीं लगने का संकेत भी दिया गया। लेकिन प्रवासी मजदूरों को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है।

दिल्ली में कोरोना के बिगड़ते हालात के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अपनी पूरी अधिकारियों को टीम के साथ आज लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल का दौरा किया।

इस दौरान केजरीवाल से वैक्सीन की उपलब्धता और लॉकडाउन के बारे में भी सवाल किया गया।

उन्होंने वैक्सीन की उपलब्धता पर सवाल के जवाब में कहा कि ‘हमारे पास 7 से 10 दिन तक के लिए ही वैक्सीन उपलब्ध है, अगर हमें उचित समय पर पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए और उम्र की सीमा को हटा दिया जाए तो हम 2 से 3 महीने में पूरे दिल्ली के लोगों को वैक्सीन लगवा सकते हैं।’

वहीं लॉकडाउन लगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली में कोई लॉकडाउन नहीं लगेंगे।’
लेकिन कुछ नए पाबंदियों को लगाने के संकेत जरूर दिए।

उधर, कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एम्स और एलएनजेपी अस्पताल निदेशक ने बड़ा फैसला लिया है। इन दोनों बड़े चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी की सुविधा बंद कर दी गई है।
हालांकि, एम्स में सीमित मरीजों के लिए ऑनलाइन ओपीडी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। मरीज ऑनलाइन पंजीयन कराकर एम्स के डॉक्टर को दिखा सकते हैं।

By: Sumit Anand