बिना नाम लिए कुमार विश्वास ने किया अरविंद केजरीवाल पर अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक हमला; जानिए क्या कहा
कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता डॉ कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। विश्वास ने केजरीवाल पर देशविरोधी तत्वों से मिले होने का आरोप लगाते हुए कुमार ने गंभीर बातें कहीं।
विश्वास ने कहा, ‘मैंने उसको कहा कि ये जो अलगाववादी संगठन हैं, खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े लोग हैं, इनका साथ मत ले… पिछले चुनाव में और उसने कहा था कि नहीं नहीं हो जाएगा, चिंता मत कर..।’
कुमार विश्वास ने दावा किया, ‘एक दिन मुझसे कहता है कि तू चिंता मत कर या तो मैं एक स्वतंत्र सूबे का मंत्री बनूंगा। मैंने कहा कि ये अलगाववाद है… 2020 का रेफरेंडम आ रहा है, पूरी दुनिया फंडिंग कर रही है… तो कहता है कि तो क्या हो गया… स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा… इस आदमी के थॉट में इतना ज्यादा अलगाववाद है.. बस किसी तरह सत्ता मिले।’
कुमार विश्वास और पंजाब में विपक्षी दलों के आरोपों के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, “पंजाब के लोगों द्वारा आप पर बरसाया जा रहा प्यार उन साजिशों पर विजय प्राप्त करेगा जो हमारे प्रतिद्वंद्वी हमारे खिलाफ रच रहे हैं। इस बार, पंजाब का आम आदमी जीतेगा।”
आम आदमी पार्टी को पंजाब की जनता से मिल रहा ये प्यार ही विरोधियों की हर साज़िश को हराएगा। इस बार पंजाब का आम आदमी जीतेगा। pic.twitter.com/6Tni3PMCZ7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 17, 2022
केजरीवाल का यह ट्वीट आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास द्वारा सीमावर्ती राज्य में खालिस्तानी अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाने के एक दिन बाद आया है।
कुमार विश्वास की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद केजरीवाल पर चौतरफा हमला शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जैसे नेताओं ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है।
#WATCH | Poet & former AAP leader Kumar Vishwas alleges AAP chief Arvind Kejriwal was supportive of separatists in Punjab
"One day, he told me he would either become CM (of Punjab) or first PM of an independent nation (Khalistan)," Vishwas says. pic.twitter.com/5ccGs9jNn3
— ANI (@ANI) February 16, 2022
इस बीच, कुमार विश्वास अपने दावों पर कायम हैं। उन्होंने गुरुवार को फिर कहा कि उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक के बारे में जो कहा वह सच था। कुमार विश्वास ने कहा, “मेरा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, कोई भी जीत या हार सकता है। भाजपा हो, कांग्रेस हो, अकाली दल हो या आप, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन चुनाव जीतता है। लेकिन मैंने जो कहा वह सच है। मैं उस पार्टी से ताल्लुक रखता था जिसे मैंने बनाया था, इसे गलत लोगों ने ले लिया है।”