नीति आयोग के अटल न्यू इंडिया चैलेंज – एएनआईसी के तहत महिला केंद्रित चुनौती की शुरुआत की
नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन ने दूसरे अटल न्यू इंडिया चैलेंज – एएनआईसी के तहत महिला केंद्रित चुनौती की शुरुआत की।
ये महिला केंद्रित चुनौतियां जीवन के सभी क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं के समक्ष प्रमुख मुद्दों से संबंधित हैं।
इनमें नवाचार के जरिए महिला स्वच्छता, महिला सुरक्षा सुधार के लिए नवाचार, महिलाओं के लिए प्रोफेशनल नेटवर्किंग अवसर, माताओं के जीवन को बेहतर बनाने वाले नवाचार और ग्रामीण महिलाओं के जीवन को आसान बनाना शामिल हैं।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमेश्वरन अय्यर ने कहा कि ये चुनौतियां चिंतन को प्रोत्साहन देने वाली हैं। ये बड़े नवाचारों और समाधानों के लिए नेतृत्व कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि नीति आयोग और अटल नवाचार मिशन महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित है।
एएनआईसी का उद्देश्य प्रोद्योगिकी आधारित ऐसे नवाचारों की खोज, चयन, समर्थन और प्रोत्साहन देना है जो राष्ट्रीय महत्व की और सामाजिक रूप से प्रासंगिक क्षेत्रीय चुनौतियों का समाधान कर सकें।
एक करोड़ रुपए तक की अनुदान आधारित व्यवस्था के माध्यम से इस तरह के प्रयासों का समर्थन किया जाता है।