NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में महिलाओं पर हुआ सबसे ज्यादा अत्याचार: जेपी नड्डा

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए ममता पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जहां टीएमसी थी वहां चुनाव में हिंसा हुई। पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक अत्याचार महिलाओं पर हुआ है। बंगाल की पुलिस मूकदर्शक रही है। इससे ज्यादा शर्मनाक बाद नहीं हो सकती है।

बंगाल विधनसभा चुनाव में बीजेपी को मिली पराजय को लेकर बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि बंगाल में BJP और कमल के निशान को खिलाने में बहुत छोटी अवधि में एक लंबी यात्रा की है। 2014 के लोकसभा के चुनावों में हम 2 सीट जीतकर आए थे और 18% वोट मिले थे। वहीँ 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सिर्फ 3 सीटें मिली थीं और हमारा वोट प्रतिशत 10.16% था। 2019 में हमें 40.25% वोट मिला और 42 में से 18 सीटें मिलीं।

जेपी नड्डा ने कहा कि एक ओर कोरोनाकाल में केंद्र व राज्य सरकार काम करती रही तो विपक्ष के लोग आइसोलेशन में चले गए और क्वारंटाइन हो गए. तंज कसा कि टि्वटर और टीवी को छोड़ दें तो धरती पर कहीं दिखते ही नहीं हैं। हमने पहले भी कहा था कि विपक्षी दल के नेता केवल चुनाव के समय ही दिखते हैं। जनता देख रही है कि कौन साधक है और कौन बाधक. कोरोना की पहली व दूसरी लहर में गायब रहने वाले नेता आगे भी किसी महामारी में गायब ही रहेंगे।